Haryana Election Results: 9 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों पर बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “जिस तरह से भाजपा ने चुनाव लड़ा, वह शानदार है… हमें मानना पड़ेगा कि भाजपा ने एक लगभग हारी हुई लड़ाई जीत ली… उनके पास एक बेहतरीन सिस्टम और प्रबंधन है…” कांग्रेस की हार पर बोलते हुए राउत ने कहा, “हरियाणा में INDIA गठबंधन नहीं बन सका क्योंकि कांग्रेस को लगा कि वह अकेले ही चुनाव जीत जाएगी और उन्हें सत्ता साझा नहीं करनी थी… हुड्डाजी और अन्य कांग्रेस नेताओं को लगा कि वे जीत रहे हैं… अगर सपा, आप या छोटे खिलाड़ी जैसे शिवसेना कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ते, तो परिणाम अलग होते…” हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणामों पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जीत किसानों, युवाओं, सैनिकों और संविधान की जीत है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आत्ममंथन करने की सलाह दी, जो ईवीएम को हार के लिए दोषी ठहरा रही है। पासवान ने कहा, “परिणामों ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब दे दिया है… मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं कि विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने में सफल रही। हरियाणा की जीत किसानों, युवाओं, सैनिकों और संविधान की जीत है। चुनाव परिणामों ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो भाजपा के आरक्षण और संविधान के दृष्टिकोण पर सवाल उठा रहे थे।”