Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 36 पर आगे हैं। इनेलो एक सीट और निर्दलीय पांच सीटों पर आगे हैं। हरियाणा विधानसभा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। यहां शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन फिलहाल यहां कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इनेलो – बसपा गठबंधन, जजपा – आसपा गठबंधन और आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में हैं। हरियाणा को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार दावा कर रही है कि वह बीजेपी के सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।
Going by the current trends, it is one each for the BJP and Congress this Assembly polls. The Congress-National Conference alliance is poised to form the government in Jammu and Kashmir, leading in 48 seats. Meanwhile, the BJP is looking to script history in Haryana, winning a third term for the first time, as it leads in 47 seats as compared to Congress’s 36.