Haryana Election Results: हरियाणा में बीजेपी 47 सीटों पर आगे, Deepender Hooda, Bajrang Punia समेत ये नेता क्या बोले?

Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा में बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 36 पर आगे हैं। इनेलो एक सीट और निर्दलीय पांच सीटों पर आगे हैं। हरियाणा विधानसभा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। यहां शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन फिलहाल यहां कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इनेलो – बसपा

गठबंधन, जजपा – आसपा गठबंधन और आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में हैं। हरियाणा को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार दावा कर रही है कि वह बीजेपी के सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

#haryanaelecitonresult2024 #haryanaelectionresults #haryanaassemblyelection2024 #haryanaelections2024 #haryanaelection2024

और पढ़ें