Haryana Election Results: हरियाणा में सैनी सरकार का शपथ ग्रहण फिर से टल गया है, तीसरी बार इसे पोस्टपोन किया गया है। अब माना जा रहा है कि 17 अक्टूबर को नई सरकार का गठन होगा। हरियाणा में सैनी सरकार का शपथ ग्रहण फिर से टल गया है, तीसरी बार इसे पोस्टपोन किया गया है। अब माना जा रहा है कि 17 अक्टूबर को नई सरकार का गठन होगा। पहले 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण होने वाला था, फिर तारीख को 15 अक्टूबर किया गया, अब कहा जा रहा है कि 17 अक्टूबर को समारोह का आयोजन होगा। अभी तक इस देरी का कोई कारण सामने नहीं आया है। इतना जरूर कहा जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान के साथ भी चर्चा जारी है, मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, किस तरह से जातीय समीकरणों को साधना है, इन पर फैसला होना है। खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ नायब सिंह सैनी की एक अहम बैठक हुई है। उसमें भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई। अब क्या उसी वजह से शपथ ग्रहण को फिर टाला गया है, अभी तक साफ नहीं।
The swearing-in ceremony of the Saini government in Haryana has been postponed once again, marking the third delay. It is now expected that the new government will be formed on October 17. Initially, the swearing-in was scheduled for October 12, then postponed to October 15, and now the ceremony is said to be held on October 17. No specific reason for this delay has been revealed so far. However, it is being speculated that discussions are ongoing with the BJP high command regarding who will be included in the cabinet and how to manage the caste equations. Reports suggest that an important meeting took place between Home Minister Amit Shah and Nayab Singh Saini, where several key issues were discussed. Whether the ceremony was postponed due to these discussions is still unclear.
