गुजरात चुनाव में अपनी एंट्री की शुरुआत राहुल गांधी ने जिस अंदाज में बीजेपी पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले के साथ की, उससे भगवा ब्रिगेड में खलबली तो मचनी ही थी… बीजेपी की तिलमिलाहट इस लिए भी समझी जा सकती है कि सूरत में अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी ने उस आदिवासी वोटों में सेंध लगाने की खुलेआम कोशिश की, जिसे भाजपा का आधार माना जाता है…