Rabri Devi से Uma Bharti तक, मामूली शिक्षा के बाद भी सियासत में बड़े पदों पर रहे नेता

सियासत की समझ , शिक्षा की मोहताज नहीं, ये बात साबित की है भारत के कुछ ऐसे नेताओं ने जिन्होंने कम शिक्षा हासिल करने के बावजूद सियासत में ना सिर्फ छाप छोड़ी बल्कि ऊंचे ओहदों तक भी पहुंचे। इसमें कई बड़े नाम जैसे उमा भारती ( Uma Bharti) एम करुणानिधि ( M Karunanidhi ) शामिल हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट