डिंपल यादव और अपर्णा यादव…दोनों यूपी की महिला नेता, मगर उससे भी बढ़कर जो बात दोनों को आपस में जोड़ती है, वो है दोनों का मुलायम सिंह यादव की बहू होना..मगर यादव परिवार की इन दोनों बहुओं की समानता यहीं पर खत्म हो जाती हैं। डिंपल और अपर्णा ना सिर्फ अब अलग अलग पार्टियों में हैं बल्कि एक ही जैसे मौकों पर दोनों के पहले भी अलग अलग रूप नजर आते रहे हैं।