Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज सम्पन्न हुआ। शाम 5 बजे तक 57.79% वोट डाले गए। वोटिंग में सबसे आगे गाज़ियाबाद रहा, जहाँ 55.31% वोट पड़े। आज उत्तरप्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों में मतदान हुए। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 33 उम्मीदवारों के नामों का
ऐलान किया है, जिनमें 15 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने छठे और सातवें चरण के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की है। द ग्रेट खली (The Great Khali) के नाम से मशहूर पहलवान दलीप सिंह राणा गुरुवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Case) हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से गुरुवार को जमानत मिल गई।
… और पढ़ें