Aryan Mishra Faridabad: फरीदाबाद (Faridabad) में गोलीबारी एक “गलतफ़हमी” थी, पुलिस का कहना है कि गौरक्षकों (Gau Rakshak) द्वारा की गई हत्या के पीछे कोई सबूत नहीं है, मुख्य आरोपी अनिल कौशिक की माँ ने एक न्यूज़ चैनल को बताया कि उनका बेटा ‘गौ रक्षक’ है और उसी रात उसने उस कार का पीछा किया था। लेकिन उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे ने गोली नहीं चलाई। वहीं, पुलिस ने अभी तक कोई सबूत नहीं पाया है कि ये लोग गाय रक्षक थे या किसी संगठन से जुड़े थे। देखिये वीडियो और जानिए इसके बारे में…