Exit Polls 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2023) ने राजनीतिक समीकरणों में दस्तक दी। आइए देखें कैसे हैं चुनाव के नतीजे और कैसे बदल सकती हैं राजनीति का गणित, पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम – में विधानसभा चुनाव 2023 (Vidhan Sabha Chunav) के लिए मतदान गुरुवार शाम को समाप्त हुआ, और अलग-अलग एजेंसियों के एक्ज़िट पोल (Exit Polls) सामने आने लगे. हिन्दी बेल्ट के बेहद अहम सूबे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए अब तक आठ एजेंसियों के एक्ज़िट पोल (MP Exit Poll) जारी हुए हैं, और दोनों प्रमुख दलों सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) तथा कांग्रेस (Congress) के बीच कुल मिलाकर कांटे की टक्कर के आसार नज़र आ रहे हैं, क्योंकि चार ने BJP को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई है, और चार ने कांग्रेस (Congress) को थोड़ी बढ़त मिलने के आसार व्यक्त किए हैं. वैसे तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस ने कास्ट पॉलिटिक्स (Caste Politics) पर भी पूरा ध्यान दिया है। ओबीसी को साधने के लिए सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को आगे किया गया तो मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के जरिए आदिवासी और दलित वोटों को प्रभावित करने की कवायद दिखी। इसके ऊपर कांग्रेस के सबसे बड़ी रणनीतिकार माने जाने वाले डीके शिवकुमार को तेलंगाना में भी चुनावी मैनेजमेंट का जिम्मा सौंपा गया था। अब अगर एग्जिट पोल (Election Exit Poll) ही सही निकलते हैं तो कांग्रेस की रणनीति जमीन पर रंग लाई है।