Exit Polls 2023: मेघालय (Meghalaya) और नगालैंड (Nagaland) में सोमवार 27 फरवरी और त्रिपुरा (Tripura) में 16 फरवरी को मतदान (Voting) हुए थे…. इन तीनों ही राज्यों के नतीजे (Counting) 2 मार्च को आएंगे… अभी तक के एग्जिट पोल्स की मानें तो त्रिपुरा में भाजपा (BJP) को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं नगालैंड में भाजपा के गठबंधन की वापसी हो रही है…. उधर, मेघालय में त्रिशंकु सरकार (Hung Assembly) बनती दिख रही है….