Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) कल बिहार दौरे (pm modi bihar visit) पर थे. इस दौरान पीएम (pm modi) ने गया और पूर्णिया में जनसभा (bjp jansabha) को संबोधित किया. जहां, पीएम मोदी (pm modi) ने आरजेडी (rjd) पर जमकर हमला बोला. पीएम (pm modi) ने आरोप लगाया कि ‘वो लोग नीतीश (nitish kumar) जी के कामों पर वोट लेना चाहते हैं’. इस पर तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) ने पलटवार करते हुए क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.