Elections 2024: Bijnor से Muzaffarnagar- West UP में Muslim प्रत्याशियों पर बोलीं BSP Chief Mayawati

Mayawati Rally Saharnpur: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सहरानपुर में अपनी रैली में सीट समीकरण समझाया कहा देश में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है मायावती ने कहा- छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी परेशान हैं। देश में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। फैला भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस चुनाव में अबकी केंद्र में इन विरोधी पार्टियों को आने से रोकना

है। ये पार्टियां साम-दाम और दंड अपनाकर केंद्र में आने का काम करेंगी। आज जबरदस्त भीड़ देखकर मुझे ये विश्वास हो गया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आपका समर्थन मिलेगा। रिकॉर्ड मतों से जीत मिलेगी।

और पढ़ें