Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग (election commission) द्वारा अनंतनाग-राजौरी (anantnag-rajouri) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान (election voting) की तारीख 7 मई से बदलकर 25 मई 2024 करने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (national conference) नेता उमर अब्दुल्ला (omar abdullah) ने कहा, “मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव आयोग से गुजारिश की थी कि ये चुनाव स्थगित नहीं होना चाहिए। यह भाजपा (bjp) और उनके सहयोगी दल को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। स्थगित करने की कोई वजह नहीं है…वो जितनी साजिश करना चाहते हैं करें, लेकिन भाजपा (bjp) और उनके सहयोगी दल इस चुनाव (election 2024) में हार का सामना करेंगे…”