Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव प्रचार के लिए मुरादाबाद पहुंचे अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने एस टी हसन (S T Hasan) का टिकट काटने पर मीडिया को सफाई दी। अखिलेश (akhilesh Yadav) ने कहा कि हम उन्हें रामपुर (rampur lok sabha seat) से चुनाव लड़ाना चाहते थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा (bjp) पर हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा (bjp) ने युवाओं एवं जवानों के साथ छल किया है, पेपर लीक, Agniveer Yojana जैसी तमाम मुद्दों पर बोले अखिलेश यादव (akhilesh yadav)