Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग(election commission) द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव(election 2024) की तारीखों की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(mallikarjun kharge) ने सोमवार को भाजपा(BJP) पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘पार्टी की विदाई की भी घोषणा हो गई है।’ खड़गे (mallikarjun kharge)ने कहा कि छत्तीसगढ़(chhattisgarh election 2024), मध्य प्रदेश(mp election), राजस्थान(rajasthan election), तेलंगाना(telangana election) और मिजोरम(mizoram election) में आगामी चुनावों में सामाजिक न्याय, लोक कल्याण और प्रगतिशील विकास पार्टी की गारंटी है।
