Election 2024: इन चार सीटों (bihar lok sabha seat) पर 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिसमें गया से सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में, सभी चार सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) (nda alliance) के पास गईं – औरंगाबाद में भाजपा (bjp) , गया में जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) और तत्कालीन संयुक्त लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) (ljp) दोनों जमुई और नवादा. पहले चरण में जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद सीट पर चुनाव है. आज शाम पांच बजे तक ही चुनावी प्रचार (election 2024 campaign) हो सकेगा. पांच बजे के बाद लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं होगा.