Bihar Election 2025: इन दिनों बिहार में जारी SIR को लेकर संसद से सड़क तक बवाल देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेंस के बाद से ये मामला और बढ़ गया है। सपा ने मीडिया के सामने अपने शिकायतों के 18 हजार एफिडेविट दिखा कर बोला कि,आयोग झूठ बोल रहा है।