Assembly Elections 2022: जानिए कितने बजे से शुरू होगी वोट काउंटिंग, कहाँ-कितनी की सुरक्षा व्यवस्था।

Assembly Elections 2022: लखनऊ से मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी ने सूचना दी है कि, प्रदेश में 84 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षित और पारदर्शी मतगणना कराने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती की जाएगी और 8:30 बजे से EVM मशीनों की काउंटिंग भी होगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के घोषित होने से पहले, मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश

यादव (Akhilesh Yadav) ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके बाद से सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में मतगणना स्थल के बाहर जमकर हंगामा किया। उत्तराखंड की बात करें तो जब मीडिया ने कांग्रेस के राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) से मुख्यमंत्री बनने पर सवाल किया तो देवेंद्र बोले कि, जिस तरह के रुझान आ रहे हैं उससे साफ हैं कि राज्य में कांग्रेस को कम से कम 45 सीट मिल रही हैं. उत्तरप्रदेश के अलावा अगर पंजाब की बात करें तो वहाँ भी राजनीति गर्मायी हुई है। एग्जिट पोल पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) बोले कि, पंजाब के लोगों ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को गले लगाने का मन बना लिया है और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है।

और पढ़ें