Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट (barmer lok sabha seat) इन दिनों काफी चर्चा में है… इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह हैं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) … भाटी ने हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (rajasthan vidhan sabha chunav) में शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय बड़ी जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया था… और अब उन्होंने बाड़मेर लोकसभा सीट (barmer lok sabha seat) से दाव ठोक कर कांग्रेस और बीजेपी को वहां पर टेंशन में डाल दिया है… पिछले दिनों नामांकन करने पहुंचे भाटी (rabindra bhati) के साथ लाखों की संख्या में भीड़ जुटी थी… चर्चा है कि राजस्थान में किसी नेता के लिए इस चुनाव में ये सबसे बड़ी भीड़ थी… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन हैं रविंद्र भाटी (rabindra bhati) और कैसा है बाड़मेर का चुनावी (election 2024) समीकरण…