Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) के रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद (rjd) नेता तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) ने कहा, “…जब हम बस से निकलते थे तो वे(नीतीश कुमार) (nitish kumar) क्या-क्या टिप्पणी करते थे… अब उनकी (nitish kumar) बस भी मेरी तरह ही बनवाई गई है। कोई नई सोच तो है नहीं। वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं। अच्छी बात है।”