Election 2024 Ground Report: इगतपुरी के सुदूर गांव मारुतिवाड़ी में 35 घरों के 350 ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) का बहिष्कार करने का फैसला किया है। क्यों? खैर, 2019 से जल जीवन मिशन योजना (jal jeevan mission yojana) के तहत पानी के नल के वादे के बावजूद, ग्रामीण अभी भी बुनियादी जल पहुंच के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ये है हमारी ग्राउंड रिपोर्ट (election ground report).