Haryana Ground Report: सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए जून 2022 में अग्निवीर योजना (agniveer yojana) की घोषणा की गई थी। यह योजना केवल सैनिकों की भर्ती के लिए है, न कि अधिकारियों की भर्ती के लिए। इस अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किये गये सैनिकों को अग्निवीर (agniveer) के नाम से जाना जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अग्निपथ योजना न केवल युवाओं के साथ, बल्कि भारतीय सेना से जुड़ी देश की पवित्र भावनाओं के साथ भी धोखा है। अग्निपथ योजना को “त्रुटिपूर्ण और भेदभावपूर्ण” बताते हुए, कांग्रेस (congress) सहित कई विपक्षी दलों ने सरकार से इसे खत्म करने और भर्ती की पुरानी प्रणाली में वापस लौटने को कहा है। ऐसे में हम पहुंचे हरियाणा के भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र और मिले इन अग्निवीरों से, जहां इन युवाओं ने इस योजना से जुड़ी समस्यायों से हमे अवगत करवाया, सुनिए क्या बोले Agniveer के इच्छुक…