Uttar Pradesh में समाजवादी पार्टी(samajwadi party) और कांग्रेस के बीच की बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है, अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने अब जातीय जनगणना(jatiye janganana) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. लोकसभा चुनाव(lok sabha election 2023) से पहले जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर सियासत भी तेज होती जा रही है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जातीय जनगणना(caste census) कराए जाने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) भी खुलकर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं, जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने कांग्रेस पर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि ये चमत्कार है कि आज कांग्रेस भी इसकी मांग कर रही है. अखिलेश यादव(akhilesh yadav) वे कहा कि, “जातीय जनगणना को लेकर तो कांग्रेस पार्टी अब मुखर हुई है, ये वहीं कांग्रेस पार्टी है, जिसने जातीय जनगणना के आंकड़े नहीं दिए. जातीय जनगणना नहीं होने दी, ये चमत्कार है, क्योंकि सबको एहसास हो गया है जब तक पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक भाईयों को साथ नहीं लिया तो आप कामयाब नहीं होगे. प्रधानमंत्री खुद यही कहते हैं, हम पिछड़े हैं.”
यूपी में अजय राय के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस हर रोज लाइमलाइट में है. मध्यप्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबन्धन टूट का असर यूपी की सियासत में खुलेआम दिख रहा है. I.N.D.I.A. गठबन्धन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस अब यूपी में भी सपा के प्रभाव में राजनीति करने के मूड में नहीं है. लिहाजा, उसका प्रादेशिक संगठन फ्रंट पर रहकर पॉलिटिक्स कर रहा है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले राज्य में लगातार ऐसी राजनीतिक गतिविधियां की जा रही हैं, जिससे समाजवादी पार्टी के नेताओं को असहज होना पड़ रहा है.
