Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Elections) में मुसलमानों (Muslim Voters) की बात करने वाली कांग्रेस (Congress) ने अब तक घोषित 76 में से सिर्फ 6 टिकट मुसलमानों को दिया है। जबकि बीजेपी (BJP) ने किसी भी मुस्लिम चेहरे को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। सबसे दिलचस्प मुकाबला पोखरण सीट (Pokhran Assembly Seat) पर देखने को मिल रहा है, जहां किसी कई सालों से हिंदू (Hindu) और मुस्लिम धर्मगुरुओं (Muslim Religious Leader) के बीच मुकाबला होता है। इस बार भी कांग्रेस ने यहां से मुस्लिम धर्मगुरु सालेह मोहम्मद (Saleh Mohammed) को टिकट दिया है तो भाजपा ने तारातरा मठ (Taratara Math) के महंत प्रतापपूरी (Mahant Pratap Puri) को अपना उम्मीदवार बनाया है।