Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha chunav) के लिए बीजेपी (bjp) अपना घोषणापत्र (bjp ghoshna patra) जारी कर दिया है… जिसे ‘भाजपा (bjp) का संकल्प-मोदी की गारंटी’ नाम दिया गया है… वही भाजपा (bjp) द्वारा जारी घोषणापत्र (bjp manifesto) पर विपक्ष के नेताओं ने हमला बोला है…समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के नेता और मैनपुरी से लोकसभा (mainpuri lok sabha seat) प्रत्याशी डिंपल यादव (dimple yadav) ने भाजपा के घोषणा पत्र (bjp manifesto 2024) पर बयान देते हुए कहा कि “ये गारंटी कुछ नहीं है, खाली घंटी और एक झुनझुना है और हमारे युवा इस बात को समझ गये हैं”…