Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi chunav) को लेकर आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) ने प्रचार तेज कर दिया है। दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने दिल्ली के ऑटो चालकों को साधने के लिए कदम उठाए हैं। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ऑटो चालकों का 10 लाख तक का इंश्योरेंस होगा। अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के कोंडली पहुंचे हैं, जहां वह एक ऑटो चालक के घर दोपहर का भोजन करेंगे। पूर्व सीएम ने एक ऑटो चालकों (auto drivers) की बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता का भी ऐलान किया है। उन्होंने ऑटो चालकों को लेकर और भी कई ऐलान किए हैं।आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं आज ऑटो चालकों के लिए 5 चीजों की घोषणा कर रहा हूं, जिन्हें फरवरी में दिल्ली में दोबारा सत्ता में आने पर लागू किया जाएगा। सबसे पहले हम ऑटो चालक की बेटी की शादी पर एक लाख रुपये देंगे। ऑटो चालकों को अपनी वर्दी बनवाने के लिए दिवाली और होली पर 2500 रुपये दिए जाएंगे। हम प्रत्येक ऑटो चालक को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देंगे। ऑटो चालकों के बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई की फीस सरकार देगी।”