Delhi New CM: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) की हार से उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव (akhilesh yadav) , बिहार में तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) , बंगाल में ममता बनर्जी (mamata banerjee) , और महाराष्ट्र में शरद पावर के लिए राहुल गांधी (rahul gandhi) के नेत्तृव को स्वीकार करना मजबूरी बन जाएगा। वैसे तो भारतीय जनता पार्टी (bjp) अपने मुख्यमंत्री के चेहरों (delhi new cm) के नामों को लेकर हमेशा से चौंकाती रही है लेकिन क्या वह दिल्ली में भी ऐसा ही करेगी कहा नहीं जा सकता। राजनीतिक गलियारों में इस समय जो चर्चा चल रही है उनमें प्रवेश वर्मा (parvesh verma) , रमेश बिधूड़ी (ramesh bidhuri) और दुष्यंत गौतम (dushyant gautam) का नाम प्रमुखता से चल रहा है। देखिये क्या बोले न्यूज़ रूम से संवाददाता…