Delhi Elections 2025: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी को अभी भी संस्थान पर भरोसा है। अगर चुनाव आयोग तय करता है, चाहे कितने भी फर्जी वोटर्स रजिस्टर्ड हों, कितना भी पैसा बांटा जाए, हम कुछ नहीं करेंगे, भले ही मीडिया दिखाए कि ये सब हो रहा है, तो फिर चुनाव का क्या मतलब है। दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इलेक्शन लिए करीब 1500 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी बीच वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर आंखें मूंद ली हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सिसोदिया ने उन आरोपों का हवाला दिया कि बीजेपी के नई दिल्ली के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने सफाई कर्मचारियों को जूते और निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं को साड़ियां और 1,100 रुपये बांटे।