BJP vs AAP vs Congress Delhi Election: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव (delhi chunav) से पहले बीजेपी (bjp) मुस्लिम बहुल इलाकों, खासतौर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में प्रचार तेज कर रही है, जहां पांच साल पहले दंगे हुए थे। पार्टी खराब सड़कों और पानी की समस्या जैसे नागरिक मुद्दों को उठाते हुए AAP को निशाना बना रही है। पहले मुस्लिम वोटों का समर्थन पाने वाली AAP इस बार कड़ी चुनौती का सामना कर रही है, जबकि कांग्रेस अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ध्रुवीकरण की रणनीति जारी रखते हुए AAP पर अवैध घुसपैठ और आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रही है, लेकिन केजरीवाल सतर्क हैं। मतदान से कुछ ही घंटे पहले मुस्लिम वोटर अपने फैसले को लेकर सोच-विचार में जुटे हैं।