Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव 2025 (Delhi Election) के दौरान, बीजेपी उम्मीदवार और दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) के खिलाफ की गई उनकी आपत्तिजनक और महिला-विरोधी टिप्पणियों को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हमने दिल्ली के कालकाजी (Kalkaji) इलाके का दौरा किया ताकि यह समझा जा सके कि वहां के मतदाता इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं और यह चुनावी माहौल को कैसे प्रभावित कर रहा है।