Delhi Election Result: बीजेपी ने अपने किसी भी नेता को दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का चेहरा (delhi new cm face) घोषित कर चुनाव नहीं लड़ा था. पीएम मोदी (pm modi) के नाम और काम को लेकर बीजेपी दिल्ली चुनाव (delhi election) में उतरी थी. आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) और अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) पूरे चुनाव के दौरान बीजेपी से यही सवाल करते रहे कि बीजेपी बताए दिल्ली में
कौन उसका चेहरा (delhi new cm) होगा. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) कभी रमेश बिधूड़ी (ramesh bidhuri) के नाम को तो कभी प्रवेश वर्मा के नाम को बीजेपी का दिल्ली में चेहरा बताती रही है. दिल्ली के सियासी इतिहास में बीजेपी ने 1993 में सरकार बनाई थी और पांच साल के कार्यकाल के दौरान तीन सीएम बनाए थे. 1993 में बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद ही मदनलाल खुराना को सीएम बनाया था और उसके बाद साहिब सिंह वर्मा को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी. 1998 चुनाव से पहले साहिब वर्मा की जगह सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बना दिया था. साल 1998के चुनाव हारने के बाद बीजेपी कभी भी सत्ता में वापसी नहीं कर सकी. अब 2025 में एग्जिट पोल के लिहाज से बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है. यही आंकड़े अगर नतीजों तब्दील होते हैं तो सीएम की रेस में बीजेपी के एक-दो नहीं बल्कि पांच से छह नेता है. ऐसे में देखना है कि बीजेपी किसे मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपती है?
… और पढ़ें