Delhi Election Results : BJP कार्यालय में मिले-जुले जज़्बात कहीं आंसू, कहीं मिठाइयां, तो कहीं जश्न

Delhi Election Results BJP Office: दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच BJP कार्यालय में भावनाओं का सैलाब उमड़ा। कुछ कार्यकर्ता भावुक होकर रोते दिखे, तो कुछ ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। जीत और हार के इस मिश्रण ने माहौल को और रोमांचक बना दिया।