Delhi Election 2025: Kejriwal की ‘Rewari Politics’, कर्ज में डूबती दिल्ली, खजाने पर पड़ रहा कैसा असर?

Delhi Election Kejriwal Revadi Politics: दिल्ली चुनाव में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की सियासी रेवड़िया सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। कभी महिलाओं को हर महीने ₹2100 देने का ऐलान, कभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की घोषणा, कभी दलित बच्चों के लिए स्कॉलरशिप, चुनावी मौसम में आम आदमी पार्टी हर कीमत पर एक बार फिर सत्ता पर काबिज होना चाहती है।