Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Election) की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के चुनावी कार्यक्रमों ने रफ्तार पकड़ ली है। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में जोरदार चुनावी घमासान देखने को मिलेगा। बताना होगा कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) , बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी तारीखों का ऐलान होने का स्वागत किया है। इस बीच दिल्ली में ‘शीशमहल’ बनाम ‘राजमहल’ को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग लगा दी गई है और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। जब दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे तो उनकी वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री आवास के बाहर इस मामले में जबरदस्त सियासी ड्रामा हो रहा है।
#sanjaysingh #saurabhbhardwaj #arvindkejriwal #arvindkejriwalhouse #kejriwal #kejriwalhouse #bjp #sheeshmahal