Arvind Kejriwal: कोर्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे खुशी होगी कि जेल ऑथोरिटी अगर ये कह दे कि घर के खाने की इजाजत नहीं होगी. घर का खाना बंद कर दीजिए ताकि ये नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे. वहीं अरविंद केजरीवाल की नियमित जांच और इंसुलिन मुहैया कराने की मांग पर कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की तरफ से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी से सभी को याचिका की कॉपी देने को कहा. कोर्ट ने कहा, ‘हमें अभी इस बारे में नहीं पता है कि अर्ज़ी में क्या मांग की गई है.’ इस पर सिंघवी ने बताया कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अर्ज़ी की कॉपी दे दी थी.