Congress Jaipur Rally: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी शनिवार (6 अप्रैल) को राजस्थान के जयपुर में एक बड़ी रैली करने वाले हैं. इस रैली में सार्वजनिक तौर पर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ लॉन्च किया जाएगा. जयपुर में ये रैली ऐसे वक्त में हो रही है, जब कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी से लेकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही गई है.कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर फोकस किया है. इन सभी वर्गों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम्स का वादा किया गया है। पार्टी ने कहा है कि उसका घोषणा पत्र वर्क, वेल्थ और वेलफेयर पर आधारित है। यहां वर्क के मायने रोजगार, वेल्थ के मायने आमदनी और वेलफेयर के मायने सरकारी स्कीम्स के फायदे दिलाना है.
पार्टी ने इसे न्यायपत्र नाम दिया है। खास बात यह भी है कि कांग्रेस के इस घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों के लिए कुछ बड़े ऐलान किए गए हैं, जैसे कि खान-पान और पहनावे की पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी। घोषणापत्र में कहा गया, ‘कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि देश के हर एक नागरिक की तरह अल्पसंख्यकों को भी पहनावे, भोजन, भाषा और पर्सनल लॉ को लेकर स्वतंत्रता हो। हालांकि, हम पर्सनल लॉ में सुधार को प्रोत्साहित करेंगे।’ कांग्रेस की ओर से यह भी कहा कि ये सुधार संबंधित समुदायों की भागीदारी और सहमति से किए जाने चाहिए।