Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाले एनडीए का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन(opposition unity) ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (Indian National Development Inclusive Alliance) यानी इंडिया (I.N.D.I.A.) ने कमर तो कस ली है। मगर टिकटों का बंटवारा इस गठबंधन के लिए सिरदर्द साबित होता जा रहा है। खासकर कांग्रेस (Congress) के लिए, जो कई राज्यों में सहयोगी दलों की जिद्द के आगे नुकसान उठाने को मजबूर है…एक तरफ बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) हैं तो दूसरी तरफ बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)…दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को गठबंधन की एकता के नाम पर नुकसान उठाना पड़ सकता है।