Congress Ghoshna Patra: कांग्रेस पार्टी (congress party) के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) , राहुल गांधी (rahul gandhi) , सोनिया गांधी (rahul gandhi) , चिदंबरम ने पांच न्याय के साथ 25 गारंटी का वादा करते हुए पार्टी घोषणापत्र जारी किया। लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के लिए कांग्रेस (congress) ने शुक्रवार को 48 पेज का घोषणा पत्र (congress manifesto) जारी किया। दिल्ली में कांग्रेस (congress) मुख्यालय में सोनिया (sonia gandhi) , राहुल (rahul gandhi) , खड़गे (mallikarjun kharge) और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पी चिदंबरम (p chidambaram) ने 5 न्याय और 25 गारंटी का ऐलान किया। पार्टी के घोषणा पत्र (congress ghoshna patra) में मजदूरी 400 रुपए दिन करने, गरीब परिवार की महिला को साल में 1 लाख रुपए देने, MSP को कानून बनाने और जाति जनगणना (jattiye janganana) कराने का जिक्र है। सुनिए क्या बोले कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar)