Maharashtra Elections 2024: कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे नागपुर दक्षिण पश्चिम से, असलम आर. शेख मलाड पश्चिम से, विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ब्रह्मपुरी से और पटोले को उनके वर्तमान क्षेत्र साकोली से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण को भी उनकी मौजूदा सीट कराड दक्षिण से उम्मीदवार घोषित किया गया है। सुनिए क्या बोले नितिन राउत
