Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर आज कांग्रेस (congress) ने अपनी 43 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (congress list 2024 loksabha) जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस लिस्ट (congress list 2024) में असम में मौजूदा सांसद गौरव गोगोई (gaurav gogoi) और प्रद्युत बोरदोलोई और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुल नाथ (nakul nath) को एक बार फिर से सियासी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा खास बात यह है कि पार्टी (congress party) ने इस बार असम के बारपेटा से सांसद अब्दुल खालिक को टिकट नहीं दिया है। आज की कांग्रेस की लिस्ट में उन राज्यों पर फोकस किया गया है जहां बीजेपी (bjp) लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha election 2019) में भारी जीत हासिल की थी।