Manohar Parrikar : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम भारतीय जनता पार्टी की उन 34 उम्मीदवारों की सूची में नहीं है, जिसकी घोषणा गुरुवार यानी 20 जनवरी को आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए की गई है। हालांकि उत्पल पर्रिकर ने पणजी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवारी मांगी थी। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं की उत्पल आम आदमी की टिकट पर पणजी से चुनाव लड़ सकते हैं।