यूपी चुनाव में इन दिनों नेताओं की रैली शुरू हो गई है….. इस दौरान एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं… सीएम योगी ने एक बार अखिलेश यादव पर तंज कसा है… उन्होंने कहा है कि… फिर से यह लोग नए कवर के साथ आपके बीच में आ रहे हैं… ये वही पुराने लोग है जो राज्य में दंगा कराते थे… और आज भी इन में कोई बदलवा नहीं हुआ है सिर्फ इन्होंने अपना लिफाफा बदल दिया है… सीएम योगी का इशारा सामाजवादी पार्टी की ओर था..