Rajasthan election 2023: पार्टी ने पहले घोषणा की थी कि 25 अक्टूबर को झुंझुनू जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला(shish ram ola)की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इस अवसर पर अरदावत गांव में एक सार्वजनिक बैठक भी आयोजित की गई है. कांग्रेस(congress) की महासचिव प्रियंका गांधी(priyanka gandhi) आज राजस्थान के झुंझुनूं दौरे पर हैं। वे थोड़ी देर में अरडावता में सभा को संबोधित करेंगी। इससे पहले उन्होंने अरडावता में कांग्रेस के दिवंगत नेता शीशराम ओला(shish ram ola) की मूर्ति का अनावरण किया। सभा(priyanka gandhi sabha) के मंच पर विधायक शोभारानी कुशवाह(shobharani kushwaha) समेत कई नेताओं ने कांग्रेस(congress) भी जॉइन की।