Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव Iok sabha election 2024) के लिए लगातार नेता चुनाव (election 2024) प्रचार में लगे हुए हैं। रैलियों ने दौरान कोई भी नेता , चाहे पक्ष का हो या विपक्ष का, एक दूसरे पर कटाक्ष करने से बाज़ नहीं आ रहा। एक रैली (bjp rally) के दौरान राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने कांग्रेस (congress) पर जमकर हमला बोला। राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने कहा कि भ्रष्टाचार और कांग्रेस (congress) का बहुत पुराना नाता है। देखें राजनाथ सिंह (rajnath singh) का पूरा बयान।