CAA News: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्रियों, उमर अब्दुल्ला (omar abdullah) और महबूबा मुफ्ती (mehbooba mufti) ने 12 मार्च को CAA नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए नियमों को अधिसूचित करने के कदम को “मुसलमानों को निशाना बनाने का प्रयास” और “नफरत-राजनीति पर मतदाताओं को प्रभावित करने” वाला कदम बताया। आने वाले लोकसभा चुनावों (lok sabha election 2024) पर इसका प्रभाव क्या होगा इस पर बोलते हुए उम्र अब्दुल्ला (omar abdullah) ने BJP पर निशाना साधा है, सुनिए