Bypoll Election Results 2024: पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी को तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि एक पर पार्टी आगे चल रही है. टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी को रायगंज सीट पर 49536 वोटों से जीत हासिल हुई है. रानाघाट दक्षिण सीट पर मुकुट मणि अधिकारी 38616 वोटों से जीते हैं. बागदा में भी टीएमसी प्रत्याशी मधुपरणा ठाकुर को जीत मिली है. टीएमसी मानिकतला सीट पर आगे चल रही है.