BJP Second List Candidate 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के लिए पहली लिस्ट (bjp 1st list) में 195 नाम जारी किए गए हैं वहीं दूसरी लिस्ट (bjp second list) में 72 नामों पर मुहर लगी है। दोनों लिस्ट (bjp candidate list) सामने आने के बाद पिछली बार जीत कर आए कई नामों के टिकट काटे जाने की चर्चा काफी ज़ोर पकड़ रही है। अब तक 21 फीसदी सांसदों के टिकट काटे जा चुके हैं। पहली दोनों लिस्ट (bjp second list candidate) में कुल 267 उम्मीदवारों में से 65 संसद के टिकट काटे गए हैं। कांग्रेस (congress) ने भी 44 और 39 नामों की दो लिस्ट (congress list) जारी कर दी हैं। 2 मार्च को जारी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में प्रज्ञा ठाकुर(pragya thakur) , रमेश बिधूड़ (ramesh bidhuri) , मीनाक्षी लेखी (meenakshi lekhi) सहित 33 सांसदों की जगह नए चेहरों को शामिल किया गया है। 13 मार्च को जारी की गई 72 नामों की दूसरी लिस्ट से केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश (darshana jardosh) और पूर्व मंत्री सदानंद गौड़ा और रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के नाम भी नदारद दिखाई दिए।