Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को पार्टी ने पहली लिस्ट में 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पहली लिस्ट में 28 महिलाएं हैं, जिन्हें टिकट दिया गया है। उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह का लखनऊ से टिकट बरकरार रखा गया है। मथुरा से हेमा मालिनी, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, नोएडा से महेश शर्मा, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, गोरखपुर से रवि किशन, अमेठी से स्मृति इरानी को भी टिकट दिया गया है। नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को श्रावस्ती से उम्मीदवार बनाया गया है। अपने बेटे की वजह से विवाद में रहने वाले कौशल किशोर को मोहनलालगंज से फिर टिकट दिया गया है।
BJP releases 1st list of 195 candidates for Lok Sabha polls, PM Modi to contest from Varanasi again. The BJP list includes 34 Union ministers and two former chief ministers.