Assembly Elections 2022: कुमार विश्वास ने दिया बड़ा बयान बोले, केजरीवाल अलगाववादी विचारधारा के हैं।

Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Assembly election, 2022) में मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल (S. P. Singh Baghel) के काफिले पर मंगलवार को हुए कथित पथराव और हमले के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस हमले के बाद बघेल को Z सिक्योरिटी की सुविधा दी गयी है।

अब CISF के जवान बघेल को सुरक्षा देंगे। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने AAP के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला। पंजाब के पठानकोट में एक चुनावी जनसभा के दौरान दोनों ही दलों को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरा।

और पढ़ें