Bijnor Lok Sabha Seat: 2014 के बाद से भाजपा ने बिजनौर चुनावी (bijnor lok sabha) राजनीति पर अपना दबदबा बना लिया है। विपक्षी गठबंधन (opposition unity) के लिए बसपा (bsp) भी बड़ी बाधा साबित हो सकती है क्योंकि मायावती (mayawati) ने पहले तीन चरणों में अमरोहा, संभल, रामपुर, पीलीभीत, आंवला, सहारनपुर और मोरादाबाद सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। चुनाव (election 2024) के पहले तीन चरणों में यूपी की 80 में से 26 सीटों पर वोटिंग होगी. इन निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होगा। रालोद के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जाने से विपक्षी गठबंधन (india alliance) को अपने जातिगत अंकगणित पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। चौधरी जयंत सिंह (chaudhary jayant singh) की आरएलडी (rld) को जाटों के बड़े वर्ग का समर्थन प्राप्त है और उनके स्विच के बाद, विपक्ष अन्य कम प्रभावशाली ओबीसी के समर्थन पर भरोसा कर रहा है। देखिये जनसत्ता की ये ग्राउंड रिपोर्ट ।